WI-88 Work Instruction For Asset/Project Items Installation or Removal

Doc. No:  KKM/GWI/88 Asset/Project Items Installation or Removal Instruction
Rev. No.:  00
Rev. Date:15.12.2015

Asset/ Project Installation Instruction

  • Asset का indent करने से पहले उसको काहँ लगाना है उसे HOD संबन्धित maintenance वीभाग को भी बताए
  • अगर machine का foundation करना है तो उसे drawing के मुताबिक machine आने से पहले तैयार कर ले और जोआवश्यक उपकरण साथ में लगाना है उसकी उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ले
  • किसी भी प्रकार की Asset (machine, equipment etc.) आने पर संबंधित विभाग उसकी गुणवत्ता की जांच करें और जरूरत के अनुसार manufacturers end पर भी देखें
  • Machine आने पर maintenance विभाग अपनी Master List of Machines तथा उस से संबन्धित सभी documents update करें
  • Machine का installation Machine Manual के हिसाब से ही करवायए
  • Asset की packing का समान ध्यान से खोलें व उसे निश्चित स्थान पर रखे
  • Asset को loading और unloading करते समय asset और कर्मचारी का ध्यान रखे
  • Machine की loading और unloading करते समय जो भी सामान काम में आयेगा वो सही पहचान के साथ आये तथा कार्य खत्म होने पर उसे उसके निश्चित स्थान पर भेजें 
  • जो व्यक्ति Machine की loading और unloading कर रहें हों उन सभी के सुरक्षा उपकरण पहने हो (जूते, हल्मेट, etc.)
  • Machine चालू करने से पहले उसके safety points का ध्यान रखे तथा preventive maintenance sheet तैयार करें
  • कोई भी wire खुला या ढीला ना हो
  • अगर Machine installation बाहर के व्यक्ति कर रहें हो तो maintenance विभाग उसके किये गए कार्य की गुणवत्ता जाचेंगा
  • अगर गुणवत्ता में कोई भी कमी खामी पाई गई तो उसके बारे में senior अधिकारियों को सूचित करेंगे तथा कमी को तुरंत ठीक करवाएगे
  • Machine loading और unloading कार्य स्थल पर कार्य से संबंधित व्यक्ति ही उपलब्ध रहें