WI-87 Work Instruction For Forging Of RCS Material

Doc. No:  KKM/GWI/87 Work Instruction For Forging Of RCS Material (RCS material की Forging के लिये कार्य निर्देश)
Rev.  No.:  00
Rev. Date:   02.12.2013
  • Billet के दोनो कोनो को बारी- बारी से घुमा कर कोनो को तोड़ने के बाद सीधा खड़ा करके टिक्की को die के मुताबिक बराबर बनाये
  • टिक्की बनाने के बाद टिक्की के निचले हिस्से को पलट कर die में ऊपर रखकर ही forging करें
  • 2 चोट मारने के बाद material को die से ऊपर उठाये जिससे नीचे की scaling हवा से हट जाए
  • हवा के blower की दिशा die के ऊपर ही रखे अगर हवा कि दिशा ठीक नहीं है तो blower की दिशा ठीक कराकर ही production चलाए

निम्नलिखित कार्य नहीं करने पर material में कचरा आयेगा तथा material reject हो जायेगा