Doc. No: KKM/GWI/85 | Work Instruction For Forging Supervisor (फोर्जिंग सुपरवाईजर के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 00 | |
Rev. Date: 29.08.2013 |
हैमर का टब,शोब्लोक, या होल्डर में से कोई भी पार्ट्स बदला जाता है तो निम्नलिखितकार्य करना अनिवार्य है |
- दोनों होल्डरों को शोब्लोक से निचे उतार कर Ø90mm की रोड को शोब्लोक के ऊपर खड़ा करके टब को उसके ऊपर रखे तथा हैमर की मोटर को बंद कर दें |
- शावल से टब में बने पाकिट के आगे तथा पीछे के दोनों कोनों को बारीबारी से शावल को लटकाकर शोब्लोक में –वहा पर शोब्लोक में |बने पॉकिटका सेन्टर मिलाये तथा जहा टबका सेन्टर आ रहा है स्केल रखकर मार्किंग करें |
- अगर सेन्टर आउट आ रहा है तो वेल्डिंग से गोजिंग कराकर या ग्राइन्डिंग करके सेन्टर की मार्किंग पर पाकिट तैयार कराये |
- पोकेट की वेल्डिंग, ग्राइन्डिंग करने के बाद दोबारा सेन्टर चेक करने के बाद ही होल्डर लगाए |
- BOTTOM होल्डर में डबल पिन लगा कर चाबी को टाईट करे तथा टॉप होल्डर में डावल पिन रखकर टब को नाचे रखकर बिना चाबी लगाए डबल की आउट नेस को चेक करे ओके होने पर ही होल्डर में चाबी लगाकर टाईट करे |
- नोट :-अगर होल्डर या शोब्लोक बदलते समय सेन्टर चेक नही किया तो मटेरियल में मिस मैच कि समस्या आएगी तथा मेटीरियल रिजेक्ट होगा तथा होल्डर का लोक बार बार कट जायेगा |