Doc. No: KKM/GWI/84 | Work Instruction For Die Hard Of Press (प्रेस की डाई हार्ड करने के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 00 | |
Rev. Date: 29.08.2013 |
- टूल रूम से डाई रिसीव करने के बाद उसे अच्छी तरह से चैक करें |
- अगर डाईयों में मशीनिंग टूल मार्क हें R2 का रेडियस नही लगा हें तो उन डाईयो को हार्डिंग नही करेगें |
- डाई जिस मेटीरियल से बनाई गई हें उसका विवरण लिखित में ले ताकि मेटीरियल के मुताबिक तापमान दे सकें
- डाईयों का समय व तापमान पूरा होने के बाद उन्हें एक साथ तत्काल तेल में क्विंच करें और तेल में हिलायें |
- डाईयों को तेल में से मिनट तक ही रखें फिर तेल से बाहर निकाल कर देखें कि हल्की लपट पकड़ रही है उसे बाहर निकालें और फोर्जिंग के गर्म पीस से ढक दें |
- डाईयों को तेल सूख जाने के बाद, ठंडी होने पर उसकी हार्डनेस चेक करके फिर टेम्परिंग करें |
- डाईयों की टेम्परिंग करके उसे ग्राइंड करके हार्डनेस चैक करे और उसका रिकोर्ड बनायें ताकि समस्या आने के बाद उसका ANALYSIS किया जा सकें