Doc. No: KKM/GWI/67 | Work Instruction For Hardness Testing (हार्डनेस चेक करने के लिए कार्य निर्देश ) |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date: 14.02.2013 |
- सबसे पहले मशीन की अच्छी तरह से सफाई करेंI
- फिर मशीन के स्टैंडर्ड ब्लाक में दी गई हार्डनेस से मिलान करते हुए कैलिब्रेट करें I
- मशीन स्टैंडर्ड ब्लाक द्वारा सही पाये जाने पर चेकिंग चालू करें, अगर मशीन स्टैंडर्ड ब्लाक द्वारा सही रीडिंग नहीं आ रही हो तो तुरंत अपने इंचार्ज को सूचित करें I
- मशीन कैलिब्रेट करने के बाद रीडिंग नोट करे तथा रजिस्टर में एन्ट्री करे I
- हार्डनेश लेने के लिए कम्पोनेंट को एब्रेसीव बेल्ट ग्राइंडिंग पर समतल ग्राइंड करें,फिर चेकिंग शुरू करें I
- हार्डनेस लेने के लिए ध्यान रहे की डायल गेज की बड़ी सुई 0 पर और छोटी सूई रेड पोइन्ट निशान के बराबर में होना चाहिए,छोटी सूई लाल पोइन्ट से नीचे हो जाने पर डायल डमेज हो जाएगा I
- हार्डनेस लेते समय लीवर को फोरवर्ड करते है उसके बाद सूई जिस पोइन्ट पर आकर टिकती है उस जगह पर रेस्टिंग पोइन्ट 3 सेकंड देना है ताकि इन्डेन्टर अपना कार्य पूर्ण रूप से कर सके I
- फिर लीवर को रिवर्स करने पर बड़ी सूई जिस जगह पर आकर रूकती है उस रीडिंग को नोट करें वही कम्पोनेंट की हार्डनेस होगी I
- अगर डायमंड इन्डेनटर लगा है और लोड 150 kg. का है तो काला कलर की रीडिंग पढे अगर बाल लगा है और लोड 100 kg. का है तो लाल कलर की रीडिंग पढे I