Doc. No: KKM/GWI/65 | Work Instruction For Operate Abrasive Cutting Machine (एब्रेसिव कटिंग मशीन चलाने के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date: 14.02.2013 |
- मशीन को प्रतिदिन सबसे पहले सफाई करे I
- उसमे तेल व ग्रीस का इस्तेमाल जरुर करे I
- कूलेंट को चेक करे ठीक प्रकार से चल रहा है या नहीं I
- एब्रेसिव व्हील के नट को अच्छी तरह से चेक करे की कही ढीला तो नहीं है I
- जॉब को वाईस में क्लेम्प करे और अच्छी तरह से देख ले की जॉब अच्छी तरह से क्लेम्प हो गया है या नहीं I
- पहले सामने गेट को बन्द करे और लाईट को जलाये फिर स्टार्टर द्वारा कटिंग व्हील को स्टार्ट करे I
- जॉब को कटिंग व्हील के सामने सेंटर कर रखे और कटिंग करे I
- कटिंग हो जाने के बाद स्टार्टर के द्वारा व्हील को बन्द करे और सामने गेट सटर को उपर उठाए तथा कट सम्पल को बाहर निकाले और लाइट को बन्द करे I
- कटिंग मशीन के शटर गेट को बन्द कर दे I