Doc. No: KKM/GWI/55 | Work Instruction For Operate Profile Projector (प्रोफाइल प्रोजेक्टर को चलाने के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date:26.11.2012 |
- प्रोफाइल प्रोजेक्टर की सक्रीन व लेंस को न छुये |
- डस्ट आयल वाला पीस प्रोफाइल प्रोजेक्टर के सर्फेश कांच पर नहीं रखे |
- 10 kg से ऊपर का पीस प्रोफाइल प्रोजेक्टर पर नहीं रखे |
- मुलायम कपड़ें )Smooth Cotton Cloth) के अलावा दूसरे कपड़े से प्रोफाइल प्रोजेक्टर की सक्रीन व सर्फेश को साफ न करे |
- जब भी प्रोफाइल प्रोजेक्टर को साफ करे तब हाथ गंदे न हों |
- पीस को चेक करने के लिए वि–ब्लोक को साफ करके प्रोफाइल प्रोजेक्टर के सर्फेश पर रखे |
- पीस को चेक करने के बाद वि –ब्लोक को निर्धारित स्थान पर रखे |
- पीस को चेक करने के लिए प्रोफाइल/सर्फेश बटन को आन करे (पीस को चेक करने के अनुसार) |
- पीस को सर्फेश पर रखे तथा डिजिटल डिस्पले में पीस को चेक करने अनुसार 0.00 सेट करे (X को चेक करने के लिए X को 0 करे तथा Y को चेक करने के लिए Y को 0 करे) |
- प्रोफाइल प्रोजेक्टर की सक्रीन 90 डिग्री पर होनी चाहिए |
- प्रोफाइल प्रोजेक्टर को इस्तेमाल करने के बाद उसे कवर से बंद करे |