WI-54 Work Instruction For Re-heating Billet

Doc. No:  KKM/GWI/54 Work Instruction For Re-heating Billet (रिहीटिंग बिलेट के लिए कार्य निर्देश) 
Rev.  No.:  03
Rev. Date:   24.02.2016
  • नए माल लगाने के समय इंडक्शन हीटर बिलेट का टेम्परेचर आने में करीब 30 सेकंड का समय लगता है इस दौरान आने वाले  (4-8) कट बिलेट करीब 900° टेम्परेचर पर आते हैं | उन सभी कट बिलेट को अलग से नीचे पीले बिन में रखें |
  • डाई बदलने के दौरान, इंडक्शन हीटर बंद करने के बाद कोइल को खाली करने के दौरान करीब 500°-600° टेम्परेचर पर आये बिलेटों को पीली बिन में रखें | 
  • डाई पर बिलेट चिपकने के दौरान इंडक्शन हीटर से आये गर्म बिलेटों को इंडक्शन हीटर से बाहर निकालें | और उन्हें लाल बिन में रखे 
  • बिलेटों को ठंडा करने के बाद शोट ब्लास्ट के द्वारा स्केलिंग को हटाकर उसका डायमीटर नीचे दिये गये स्टेंडर्ड 1852:1985 के अनुसार चेक करे सही Size होने पर बिलेटों को कलर कोड लगाएँ |

  • दो लंबे End Piece को दोबारा लगाये जाने वाले बिलेट्स से पहले तथा बाद में इंडक्शन हीटर पर लगाएँ |
  • दोबारा हीटिंग के बाद भी कुछ पीस फोर्ज नहीं हो पाते तो उन पीसों को स्क्रेप करना है |