WI-45 Work Instruction For Material Inspection After Machining In Final (Visual)

Doc. No:  KKM/GWI/45 Work Instruction For Material Inspection After Machining In Final (Visual) (मशीनिंग होने के बाद जाने वाले मटेरिअल फाईनल इंस्पेक्शन (विजुवल) के लिए कार्य निर्देश)
Rev.  No.:  06
Rev. Date:   03/02/2016
  • मशीनिंग होने के बाद आने वाले मटेरिअल पर ओपरेटर कोड अवश्य होना चाहिए अगर ओपरेटर कोड नहीं हो तो उस मटेरिअल को वापस CNC  विभाग में भेज दे
  • ओपरेटर कोड मिलने पर काउन्टर डाया के बर्र को हेल्पर से डी – बर्रिंग टूल से बर्र साफ़ करवायें |
  • इसके बाद विजुअल इंस्पेक्टर उस पीस का विजुअल इन्सपेक्शन करे जैसे :- पिटिंग ,स्केलिंग, डेंट, नंबरडेमेज, क्रेक, विन्डो बर्र, स्टेप, चेटरिंग,अन्फिल्लिंग एवं लाइनिंग और 100 % बोर चेक करे |
  • रस्ट मिलने पर रस्ट को रस्ट पेड से साफ़ करें|
  • अगर किसी कॉम्पोनेन्ट में ये कमियां पाई जाये तो उस पर मार्क करके रिवर्क/रिजेक्ट बिन में रखे | 
  • Ok मटेरिअल पर फाइनल इंस्पेक्टर अपना कोड  लगाये |
  • विजुअल इन्सपेक्शन Ok होने के बाद उस कॉम्पोनेन्ट को रस्ट आयल में 1 से 2 मिनट तक डुबोये तथा उसके बाद आयल फिल्टर बिन में 1 से 2 मिनट तक रखे |
  • उसके बाद पैकिंग स्टैंडर्ड (F-PRD-14) के अनुसार मटेरिअल को पैक करे | 
  • तेल के टेंक के तेल को सप्ताह में एक बार साफ़ करें |
  • कम्पोनेंट CD 100(108) और GSR P-90 (715) का फाइनल निरीक्षण करते समय 10 पीस का सेम्पल चेक जरूर करे 
  • GSR P-90 (715) का फ़ाइनल निरिक्षण करते समय ग्रूव पर हरा मार्कर से मार्क करे |        
  •   मार्क करने के बाद कम्पोनेंट को ग्रूविंग शूट से होकर पास करे |