WI-18 Work Instruction For Packing and Dispatch Employees

Doc. No:  KKM/GWI/18 Work Instruction For Packing and Dispatch Employees (पैकिंग व डिस्पैच कर्मचारियों के लिए कार्य निर्देश)
Rev.  No.:  02
Rev. Date:   13-4-2015
  • कार्य शुरु करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट मे  दीये गये कार्य करें।
  • कार्य करते समय “ सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्स “ में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
  • कौन सा मैटिरियल पैक करना है यह सुपरवाईजर से पूछ लें।
  • मैटिरियल कि पैकिंग पैकिंग स्टैण्डर्ड के अनुसार ही करें।
  • मैटिरियल पैक होने के बाद आयडेंटिफिकेशन टैग अवश्य लगाए।
  • कौनसा माल लोड करना है यह डिस्पैच सुपरवाईजर से  पूछ लें।
  • किसी भी मैटिरियल को जमीन पर बैठकर न पैक करें।
  • सीएनसी मशीनिंग हुए पीसों को पैक करने से पहले यह देख लें कि मैटिरियल एण्टीरैस्ट ऑयल  लगा हुआ है।बिना ऑयल  लगे मैटिरियल को पैक न करें।
  • माल लोड होने पर डिस्पैच सुपरवाईजर द्वारा बिल इत्यादि बनवायें।
  • माल फ़ैक्टरी से बाहर जाने से पहले सुपरवाईजर द्वारा लोडिंग किये गये माल को गेट पास से मिलान अवश्य करें।

नोट– RSB के मटेरिअल को लोड करने से पहले हर कॉम्पोनेन्ट की हीट कोड,टेस्ट रिपोर्ट,BOP रिपोर्ट व बिल जांच ले,और क्वांटिटी (संख्या) का मिलान कर ले. अलग अलग हीट कोड का माल अलग अलग बिल व रिपोर्ट के साथ जाएगा.