Doc. No: KKM/GWI/18 | Work Instruction For Packing and Dispatch Employees (पैकिंग व डिस्पैच कर्मचारियों के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 02 | |
Rev. Date: 13-4-2015 |
- कार्य शुरु करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट मे दीये गये कार्य करें।
- कार्य करते समय “ सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्स “ में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
- कौन सा मैटिरियल पैक करना है यह सुपरवाईजर से पूछ लें।
- मैटिरियल कि पैकिंग पैकिंग स्टैण्डर्ड के अनुसार ही करें।
- मैटिरियल पैक होने के बाद आयडेंटिफिकेशन टैग अवश्य लगाए।
- कौनसा माल लोड करना है यह डिस्पैच सुपरवाईजर से पूछ लें।
- किसी भी मैटिरियल को जमीन पर बैठकर न पैक करें।
- सीएनसी मशीनिंग हुए पीसों को पैक करने से पहले यह देख लें कि मैटिरियल एण्टीरैस्ट ऑयल लगा हुआ है।बिना ऑयल लगे मैटिरियल को पैक न करें।
- माल लोड होने पर डिस्पैच सुपरवाईजर द्वारा बिल इत्यादि बनवायें।
- माल फ़ैक्टरी से बाहर जाने से पहले सुपरवाईजर द्वारा लोडिंग किये गये माल को गेट पास से मिलान अवश्य करें।