WI-17 Work Instruction For Tool Room Department

Doc. No:  KKM/GWI/17 Work Instruction For Tool Room Department (टुलरूम‌ ‌विभाग‌ ‌के‌ ‌लिए‌ ‌कार्य‌ ‌निर्दे‌श‌)
Rev.  No.:  01
Rev. Date:   01.03.2012
  • कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट मे दीये गये कार्य करें।
  • कोई भी डाई या टुल बनाना शुरू  करने से पहले उसकी कंट्रोल ड्रॉईग   ले, उसे समझे और उसका इस्तेमाल करें।
  • कंट्रोल  ड्रॉईग के मुताबिक सही डिज़ाइन तैयार करें।
  • जो टेमप्लेट जरूरत हो उसे बनाये, चैक कराये फिर डाई बनाये।
  • सुपरवाईजर से डाई का सही लोहा प्राप्त करें।
  • डाई, पन्च तैयार हो जाने पर डाई की पहचान करने का कोड नं‐ लिखे डाई की जाँच रिपोर्ट बनाये, प्लास्टर का मोल्ड जहाँ जरूरत हो निकाले, चैक करें।
  • जाँच सही पाने के बाद ही हैमर या प्रेस पर प्रोडक्शन  के लिये भेजे।
  • डाई का पूरा  विवरण रिपोर्ट लिख कर रखें।
  • डाई को एक के उपर एक इस प्रकार रखें कि दोनों के फेस एक साथ मिले हो ताकि डाई को धूल, गन्दगी इत्यादि से बचाया जा सके।
  • डाई बनाते समय सुर्री कही पर भी दिखाई दें तो डाई को उसी ओपरेसन के द्धोरान रोक कर सूपरवाईजर को बताॅए। सुर्री की डाई को आगे ना बडाये।
  • डाई तथा टूल की सही तरीके से पहचान कोड नं‐  है यह सुनिश्चित करें।
  • Die Identification  (ii) Customer Colour Code (iii) Die Code
  • फोर्जिंग डाई (हैमर/ प्रेश) पर प्रोडक्शन  के लिए जाने से पहले उसकी हार्डनैस 100 % चैक  करके ही भेजें।