Doc. No: KKM/GWI/15 | Work Instruction For Shot Blast Operator (शोट ब्लास्ट मशीन के ओपरेटर के कार्य करने के निर्देश) |
Rev. No.: 02 | |
Rev. Date: 17.03.2016 |
मशीन शुरू करने से पहले यहाँ दिये गये कार्य करे |
1 चैक करे कि डस्ट कलेक्टर बैग / कंटेनर पूरा भरा तो नही है | अगर है तो बैग / कंटेनर को साफ करे |
2 स्टील शॉट के स्तर को चैक करने के लिये इम्पेल्लर मोटर का बटन दबाए | यदि करंट 8 Amps या इससे अधिक है तो स्टील शॉट की मात्रा ठीक है
(पॉइंट न.-2) (पॉइंट न.-2)
3 यदि नही , तो 25Kgs स्टील शॉट डाले और चैक करे |
4 करंट 8Amps से 15Amps के बीच होना चाहिए | शॉट का साइज़ 230No. और 550No. होना चाहिए जो कि कोम्पोनेंट कि आवश्यकता अनुसार होना चाहिए |
5 प्लेनिंग डिपार्टमेंट कि सूची के अनुसार ही शॉट ब्लास्टिंग के लिए मटेरिअल ले |
6 मटेरिअल को मशीन के अंदर लोड करे , पीसो कि संख्याओ का वजन लगभग 200kg के आसपास होना चाहिए जो कि पहले से निर्धारित चार्ट (F-PRD-29) में दिया गया है |
7 दिये गये चार्ट के अनुसार बजर अलार्म का साइकिल टाइम सेट करे , साइकिल टाइम समाप्त होने पर जब अलार्म बजे तब मटेरिअल को बाहर निकाले |