Skip to content
Doc. No: KKM/GWI/124 |
ड्राईवर हेतु निर्देश |
Rev. No.: 0 |
Rev. Date: 06.06.2019 |
- सभी DRIVER के लिए कंपनी तथा सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है |
- सभी DRIVER के द्वारा अपने vehicle की चाबी अपने पास रखना अनिवार्य है, VEHICLE में चाबी लगाकर VEHICLE को छोड़ना सख़्त वर्जित है |
- अपने VEHICLE से सम्बन्धित MAINTENANCE तथा सभी जरूरी कागजात समय पर पूरा रखे |
- DRIVING करते समय MOBILE PHONE का प्रयोग करना सख्त वर्जित है |
- कंपनी से बाहर की गाड़ी को FACTORY में धोना सख़्त मना है |
- यदि गाड़ी के भरने व खाली होने में समय लगता है तो गाड़ी को पार्क करने के बाद ड्राइवर VIJAY वाटिका तथा RECIPTION में बैठे|
- उपरोक्त नियमो को तोड़ने पर कंपनी PROCEDURE P-HR-08 के तहत जुर्माना लगेगा|
- DRIVER को कंपनी परिषर में जुते पहनना अनिवार्य है |
- Bin को फोर्क लिफ्ट से पलटना नहीं है।
- Capacity से ज्यादा material नहीं भरना है
- क्रेन से bin को centre मे लगे मार्क से ही उठाना है।