Doc. No: KKM/GWI/122 | डिस्पैच सुपरवाइजर के लिए कार्य निर्देश Work Instruction For Dispatch Supervisors |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date: 20.02.2020 |
-
डिस्पैच करते समय सभी कम्पोनेंट को क्वांटिटी और वजन से Verify करे (खाली बिन और भरे बिन के अंतर से) यदि कोई Doubt हो तो दोबारा Counting करे |
- Customer के पास माल भेजते समय वाहन के माल क्षमता के अनुसार भेजे
Location | Vehicle Type | Max. Load (KG) | |
Tata 407 | 3500 | ||
Haridwar | |||
Pune | |||
3. गाडी लोड करते समय ड्राइवर को सभी कम्पोनेंट की Quantity और Weight Verify करवायें और उसकी Reading गेट पास पर ले ले | और ड्राइवर के हस्ताक्षर अवश्य करवायें |
- गाडी का पूरा वजन लोड होने के बाद Total Quantity को Total Weight से Cross Verify करके गेट पास पर Entry करे इसके बाद ही गाडी को बाहर जाने दे |
- Press के छोटे कम्पोनेंट (1.0Kgs से नीचे) को Plastic Bag में भरवा कर तथा प्रत्येक Bag का वजन verify करके ही ड्राइवर को Verify करवाते हुए लोड करवायें |
Note:- उपर लिखे नियमों का सभी Dispatch Supervisors को सख्ती से पालन करना है कोई भी लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी |