WI-122 Work Instruction For Dispatch Supervisors

Doc. No:  KKM/GWI/122 डिस्पैच सुपरवाइजर के लिए कार्य निर्देश Work Instruction For Dispatch Supervisors                            
Rev.  No.:  01
Rev. Date:   20.02.2020
  • डिस्पैच करते समय सभी कम्पोनेंट को क्वांटिटी और वजन से Verify करे (खाली बिन और भरे बिन के अंतर से) यदि कोई Doubt हो तो दोबारा Counting करे |

  • Customer के पास माल भेजते समय वाहन के माल क्षमता के अनुसार भेजे 

 

Location Vehicle Type Max. Load (KG)
Tata 407 3500
Haridwar
Pune

       3.  गाडी लोड करते समय ड्राइवर को सभी कम्पोनेंट की Quantity और Weight Verify करवायें और उसकी Reading             गेट पास पर ले ले | और ड्राइवर के हस्ताक्षर अवश्य करवायें |

  1.   गाडी का पूरा वजन लोड होने के बाद Total Quantity  को Total Weight  से Cross Verify  करके गेट पास पर Entry  करे इसके बाद ही गाडी को बाहर जाने दे |
  2. Press के छोटे कम्पोनेंट (1.0Kgs से नीचे) को Plastic Bag में भरवा कर तथा प्रत्येक Bag का वजन verify करके ही ड्राइवर को Verify करवाते हुए लोड करवायें |

Note:-  उपर लिखे नियमों का सभी Dispatch Supervisors को सख्ती से पालन करना है कोई भी लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी |