WI-121 Work Instruction For Power Cut Rejection Control

Doc. No:  KKM/GWI/121 Work Instruction For Power Cut Rejection Control पॉवर कट रिजेक्शन कंट्रोल के लिए कार्य निर्देश 
Rev.  No.:  0
Rev. Date:   22.10.2016
  • पॉवर कट होने के बाद कोई भी ऑपरेटर या सुपरवाइजर हूटर के स्विच को ऑन करेगा |
  • जैसे ही पॉवर आती है तो हूटर अपने आप बजने लग जायेगा जिससे सभी को यह पता लग जायेगा की पॉवर आ गयी है और जनरेटर बंद होने वाला है |
  • ऑपरेटर और सुपरवाइजर यदि मशीन पर कार्य कर रहे है तो अपनी मशीन में Optional Botton को ऑन करेंगे जिससे मशीन का अगला ऑपरेशन रुक जायेगा
  • ओपरेटर और सुपरवाइजर तब तक थोडा इंतजार करेगा जब तक पॉवर चेंज नही हो जाती |
  • ऐसा करने से चेंज के दौरान होने वाले रिजेक्शन को रोका जा सके |
  • इलेक्ट्रिकल Person 2 से 3Min. के बाद ही Power Change करे |