Doc. No: KKM/GWI/12 | Work Instruction On Eddy Current Machine (इडी करेन्ट मशीन पर कार्य करने के निर्देश) |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date: 01.03.2012 |
- कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट में दिये गये कार्य करें।
- कोनसा कार्य करना है, यह सुपरवाईजर से भली भाँति जान लें।
- जिस पार्ट पर ऑपरेशन करना है उसका ऑपरेशन स्टैण्डर्ड, गेज व मापक यंत्र सुपरवाईजर से प्राप्त करें और यह जाँच लें कि सभी मापक यंत्र व गेज कैलिबे्रटिड है।
- ऑपरेशन स्टैण्डर्ड मे दिये पैरामीटर जो ओपरेटर को चैक करने हैं। यह सुपरवाईजर से जान लें।
- ऑपरेशन स्टैण्डर्ड मे दिये गये प्रोसेस पैरामीटर सैट करें।
- जिस कम्पोनेन्ट की शार्टिग्ं (Sorting) करने जा रहे हैं क्वाइल (Coil) उसी के अनुरूप ही लगायें।
- क्वाइल (Coil) सेट करके देखें और उसे चालू (ON) करके देखें कि मशीन सही हैं या नहीं।
- फिर जो कम्पोनेन्ट की शार्टिग्ं करना हैं उसके दो सेम्पल पिस (Sample Pcs) लेकर मास्टर पीस बनाये और उसके अनुरूप मशीन को सेट करें। और दो पीस के सेम्पल (Sample) बनाना है जिसका ग्रेड अलग (Different) होगा। जो शार्टिग्ं करने वाले ग्रेड (Grade) से नही मिलता हो।
- OK पीस लगाने पर हरी लाईट तथा बजर लगाातार बजता रहेगा।
- रिजेक्ट (Reject) पीस लगाने पर लाल लाईट तथा बजर लगाातार नहीं बजेगा।
- OK सही पीस में हरा पेन्ट तथा रिजेक्ट (Reject) पीस अलग ग्रेड (Different Grade) लाल पेन्ट लगायें। जिससे उसकी पहचान की जा सके।
- सुपरवाईजर से पहला पीस / सैटअप पीस चैक करवायें व सुपरवाईजर के कहने पर ही प्रोडक्शन शुरू करें।
- यदि मशीन में कोई असामान्य आवाज सुनाई दें तो तुरंत मशीन बंद कर दें। तथा सुपरवाईजर को सूचित करें।
- यदि पार्ट रिजेक्ट हो जाता है। तो उसे रेड मार्कर से मार्क करें व रिजेक्ट (लाल) बिन मे रखें।
- कार्य करते समय “ सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्स “ में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
- यदि पार्ट रिवर्क हो सकता है तो उसे मार्क करके पीले बिन में रखें।
- रिवर्क करने के लिए पार्ट के रिवर्क निर्देश सुपरवाईजर से प्राप्त करें।