WI-11 Work Instruction For Metallurgical Inspection Of Incoming Raw Material

Doc. No:  KKM/GWI/11        Work Instruction For Metallurgical Inspection Of Incoming Raw Material  (आने वाले कच्चे माल की मैटलर्जिकल जाँच के कार्य निर्देश)
Rev.  No.:  01
Rev. Date:   01.03.2012
  • आने वाले कच्चे माल की सूचना स्टाॅक यार्ड से मिलने पर उस माल का सैम्पल करवाकर केमिकल, फिजिकल जाँच करवायें।
  • जाँच रिपोर्ट पूरी तथा ठीक होने पर स्टाॅक यार्ड विभाग को सूचित करें।
  • यदि कोई माल जाँच के दौरान ठीक नही पाया गया तो उसकी सूचना लिखित रूप में  विवरण सहित स्टाॅक विभाग को दें।
  • जाँच रिपोर्ट को फाइल में रिकार्ड रखें।
  • चैक किये हुए सैम्पल को चैक दिनांक,हीट कोड टैग पर लिख कर व पाँलीथिन बैग में डालकर सुपरवाईजर द्वारा बताए गए समय तक सँभाल कर रखें।