WI-102 Work Instruction For Spectral Test

Doc. No:  KKM/GWI/102 Work Instruction For Spectral Test (स्पेक्ट्रल टेस्ट के लिए कार्य निर्देश)
Rev.  No.:  00
Rev. Date:   03.11.2015
  • SCOPE :-यह कार्य निर्देश रो-मटेरिअल तथा फिनिस्ड पार्ट्स में क्रोमियम कि उपस्थिति जाँच करने के लिए हें |
  • कार्य निर्देश :
  • सबसे पहले पावर स्विच से पावर सप्लाई चालू करे |
  • रेसिस्टेंस कन्ट्रोलर स्विच सदैव LOW की तरफ होना चाहिए |
  • करेंट रेगुलेटर से करेंट सेट करे | इसकी सेटिंग  3 या 4  के बीच होनी चाहिए |
  • जो सेम्पल चेक करना हें उसकी सतह पर कोई बाहरी कण/जंग ना लगा हो | यदि जंग हें तो माल को शॉट – ब्लास्ट करा ले |और यदि बाहरी कण हें तो ग्राइन्ड कर ले | 
  • जिस एलिमेंट को चेक करना हें उस एलिमेंट की फ्रीक्वेंसी ,मशीन पर लगे गोल बटन से रेफरेन्स चार्ट के अनुसार सेट कर लें | पहले स्टेण्डर्ड सेम्पल को (16 mncr5 या  20mncr5) सेम्पल टेबल पर रखकर फुट स्विच दबाते हें |