Doc. No: KKM/GWI/10 | Work Instruction For Normalizing Department (नोर्मेलाईजिंग विभाग के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date: 01.03.2012 |
- कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट में दीये गये कार्य करें।
- फर्नेस के पैनल में मेन स्विच को ऑन (on) करे ।
- बताये गये टेम्परेचर व बेल्ट की स्पीड को सेट करे।
- फर्नेस में पूर्णतयः सेटिंग टेम्परेचर आने के बाद ही लोडिंग शुरू करे।
- फर्नेश चलते समय यदि लाइट 5 Min. तक जाती है तो उसका सोकिंग टाइम बढ़ाकर उस मटेरिअल को निकाले यदि लाइट इससे अधिक समय के लिये जाती है तो उस मटेरिअल को अलग निकालकर रखे और उसे दोबारा रिवर्क (R/W) करे |
- रिवर्क करने वाले मटेरिअल को निर्धारित स्थान पर ही रखे और रिवर्क मटेरिअल का टैग लगायें।
- जिस कम्पोनेन्ट की नोर्मेलाईजिंग कर रहे है उसका आगे से 1st लाईन से componant 2+2+2 किनारे व
- बीच से उठाये और अच्छी तरह ग्राइन्ड करे । हार्डनेस व माइक्रो चेक करवाये।
- मिटीरियल OK पाये जाने के बाद ही मटेरिअल नोर्मेलाईजिंग करे।
नीचे दिये गये निर्देश को फोलो करे
- G.P. Driven (194) Normalized Root
- Zone –I Temperature – 870°C ± 5°C
- Zone –II Temperature – 870°C ± 5°C
- Mesh Belt Speed – 14 – 16 Hz
- Total Cycle Time – 50 Min.
- Socking time – 25 – 30 Min.
- Cooling – Normal Air.
- Part Loading Pattern –