Doc. No: KKM/GWI/09 | Work Instruction For Turning Center Operator
(टर्निंग सैण्टर के ऑपरेटर के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 06 | |
Rev. Date:20.01.2018 |
- कम्पनी के Core Values को मानते हुए कम्पनी के Vision तथा Mission को प्राप्त करने के लिए पूरा समर्पण।
- IMS (Integrated Management System) के नियम तथा सिद्धांतों का पालन करना।
- कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट में दीये गये कार्य करें। Coolant Constration के लिये सुपरवाइजर या Maintence person से चैक करवा कर उसकी मात्रा लिखे।
- कोन सा कार्य करना है, यह सुपरवाइजर से भली भाॅंती जान लें।
- जिस पार्ट पर ऑपरेशन करना है उसका ऑपरेशन स्टेण्डर्ड, गेज व मापक यंत्र सुपरवाईजर से प्राप्त करे और यह जाॅच लें कि सभी मापक यंत्र व गेज कैलिबे्रटिड है
- ऑपरेशन स्टैण्डर्ड मे दिये पैरामीटर जो ओपरेटर को चैक करने हैं। यह सुपरवाईजर से जान लें।
- ऑपरेशन स्टैण्डर्ड मे दिये गये प्रोसेस पेरामीटर सैट करें।ऑपरेशन स्टैण्डर्ड मशीन के डिस्पले बोर्ड पर लगाए।
- शिफ्ट शुरू होने पर मशीन पर चल रहे पार्ट का प्रोग्राम नम्बर चैक करे और पहला पीस लाइन इंस्पेक्टर या सुपरवाईजर से चैक कराने के बाद प्रोडक्शन स्टार्ट करे|
- निर्धारित प्रोग्राम को शुरू करें।मापक यंत्रो को ठीक से टेबल पर रखें।
- हर तीन/चार पीस चैक करने के बाद एयर गेज की सैटिंग चैक करते रहें।
- टूल की लाईफ पूरी होते ही टूल को चैंज करें व अगले पीस को चैक करे।
- यदि टूल टूट जाता है तो उस पार्ट को चैक करें।
- मशीन में जमा स्क्रेप को समय-समय पर निकाल कर निर्धारित ड्रम में डालें।
- पीस को बिन में ठीक से रखें ताकि पीस पर डेंट न पङें ।
- यदि मशीन में कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दें तो तुरंत मशीन बंद कर दें ,तथा सुपरवाईजर को सूचित करें।
- यदि पार्ट रिजेक्ट हो जाता है ,तो उसे मार्कर से मार्क करें व उस पर अपना कोड लिख कर तथा उसे मार्क करके लाल बिन में रखें।
- कार्य करते समय “ सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्सश् में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
- यदि पार्ट रिवर्क हो सकता है तो उस पर अपना कोड लिख कर तथा उसे मार्क कर के पीले बिन में रखें।
- रिवर्क करने के लिए पार्ट के रिवर्क निर्देश सुपरवाईजर से प्राप्त करें।
- रोजाना अपनी मशीन की 10 मिनट अच्छी तरह से सफाई करें।
- अपने Releaverको अपनी मशीन तथा उस पर चल रहे कॉम्पोनेन्ट की पूर्ण जानकारी देकर ही अपनी मशीन को छोड़ना अपनी मशीन में accident न होने देना
- दिए गया production target को पूरा करना।
- बिना पूर्व सूचना (लिखित अनुमति) के छुट्टी न करना।
- Rejection माल को न बनाना।
- Ok material कोOk material की trolley में तथा rejection को rejection की trolleyमें अपने कोड को १००% कॉम्पोनेन्ट में डालकर रखे।
- अपनी hourly production sheet को भरना।
- अपनी निर्धारित मशीन पर ही कार्य करना, अपने अधिकारी के द्वारा दूसरी मशीन पर कार्य दीए जाने पर, अधिकारी से लिखित अनुमति लेकर दूसरी मशीन पर कार्य करना।
- इन्सर्ट चेंज करने के बाद पहला पीस लाइन इंस्पेक्टर से चेक कराये।
- ऑपरेटर गेज की मास्टर पीस से हर घंटे जांच करे यदि जरूरी हो तो पहले जांच करके इंस्पेक्टर को सूचित करे ।