Doc. No: KKM/GWI/08 | The Rule of Turn On & Off To Electric Normalizing Furnace (इलैक्ट्रिक नारमालाईजिंग फरनेस को चालू व बन्द करने के नियम) |
Rev. No.: 01 | |
Rev. Date: 01.03.2012 |
इलेक्ट्रिक नारमालाईजिंग फरनेस को चालू करने के सही नियम
- कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट में दीये गये कार्य करें।
- सरकुलेटिंग पानी को चलाए।
- कनवेयर बेल्ट को चलाए।
- फैन को चलाए।
- अब हीटर को चला सकते हैं, जितना तापमान चाहिए वह कन्ट्रोलर में सैट करें, तीनों फेस में करन्ट बराबर होनी चाहिए, यदि कुछ फर्क आ रहा हो तो तुरंत इलैक्ट्रिकल इंर्चाज को सूचित करें।
- प्रीहीटिंग जोन का नियत तापमान आने पर माल लोड करें।
- कनवेयर की स्पीड जो तय हो चुकी है, उस पर चलाए एवम बराबर नजर रखें।
- सफाई का पूरा ध्यान रखें।
इलैक्ट्रिक नारमालाईजिंग फरनेस को बंद करने के सही नियम
- माल खत्म होते ही हीटर बंद करें।
- कनवेयर बेल्ट, फैन और फैन को ठंडा करने वाले पानी को चालू रखें।
- जब फरनेस का तापमान केवल 200 / 250 ड़िग्री सेन्टीग्रेड ही रह जाये तब ही नम्बर (2) में लिखे यन्त्रों को बंद करें।यदि ऐसा करने में कभी भी भूल की तो फैन, बेल्ट खराब हो जाऐंगें। बहुत बड़ा नुकसान होगा और फरनेस का काम नहीं हो पाएगा।