Doc. No: KKM/GWI/07 | Work Instruction For Quality Inspector
(क्वालिटी इन्सपेक्टर के लिए कार्य निर्देश) |
Rev. No.: 07 | |
Rev. Date: 22-07-2021 |
- कार्य प्रारम्भ करने से पहले अपने सभी उपकरणों को साफ़ करें|
- इन्सपेक्शन करने से पहले यह जाँच ले कि सभी मापक यंत्र व गेज केलिब्रेटेड हें| बिना केलिब्रेटेड हुए यंत्र व गेज से पार्ट चेक न करे, मापक यंत्र को मास्टर से चेक करे|
- सभी मशीनों का लाइन इन्सपेक्शन करे और कोई भी रिजेक्शन आने पर सुपरवाइजर को बताए |
- सेटिंग स्वीकृती देने के बाद प्रोडक्शन चालू कराये |
- केवल QAP के अनुसार ही इंस्पेक्शन करें | इंस्पेक्शन फोर्मेट जाँच रिपोर्ट भरें |
- यदि सेम्पल रिजेक्ट पाया जाये तो 100% पार्ट की जाँच करवाए |
- पावर कट के बाद क्वालिटी इंस्पेक्टर हर मशीन पर जा कर ये जाँच करें कि इस दौरान मशीन पर लगे हुए कंपोनेंट में कोई ओपरेशन छूट तो नही गया हें|
- यदि पार्ट रिजेक्ट हो जाता हें तो उसे मार्कर से मार्क करे व रिजेक्ट (लाल) बिन में रखे |
- यदि पार्ट रिवर्क हो सकता हें तो उसे मार्क कर के पीले बिन में रखे |
- शिफ्ट के अंत में रिजेक्ट मटेरियल को रिजेक्शन यार्ड में भिजवायें, उनका रिकॉर्ड रखें |
- इंस्पेक्टर हर घंटे एयर यूनिट गेज की पिन दबाकर एयर फिल्टर को साफ़ करे |
- Standard Room से Gauge लेते समय यह चैक करे कि जो Gauge वो ले रहे है उस पर उसके Component का Number लिखा हुआ है|
STANDARD ROOM:
- Maintain Standard Room Temperature as per following: Minimum: 5o Celsius, Maximum: 38o Celsius