WI-05 Work Instruction Operator Of Oil Fired Heating Furness

Doc. No:  KKM/GWI/05 Work Instruction for Operator Of Oil Fired Heating Furness (ऑयल फायर्ड हीटिंग फर्नेंस के ओपरेटर के कार्य निर्देश)
Rev.  No.:  01
Rev. Date:   01.03.2012
  • कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य-शीट में दीये गये कार्य करें।
  • कौनसा कार्य करना है, यह सुपरवाइजर  से भली भाॅंती जान लें।
  • जिस मेटिरियल को गर्म करना है पहले उसका ब्लोवर चालू करें। इसके बाद भट्टी में जलता हुआ कपड़ा  डालकर धीरे.धीरे बर्नर का तेल चालू करें। ऑपरेशन स्टैन्र्डड में दिये गये तापमान के अनुसार फोर्जिंग तापमान सेट करें।
  • सुपरवाइजर से पहला पीस / सैटअप पीस चैक करवायें व सुपरवाईजर के कहने पर ही प्रोडक्शन शुरू  करें।
  • फर्नेस में पहले से जो मैटिरियल चल रहा था उसके समाप्त होने के बाद फर्नेस को भली भाँति  चैक करें कि फर्नेंस में कोई बिलेट  पडा तो नहीं रह गया है।
  • पीसों को निकाल कर ठीक से शूट में रखें।
  • पीस को हाथ से न छुए।
  • बर्नर का तेल और हवा का बराबर कंट्रोल करें जिससे  माल सही तापमान पर गरम हो सके।
  • यदि मशीन में कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दें तो तुरंत मशीन बंद कर दें। तथा सुपरवाईजर को सूचित करें।
  • यदि पार्ट रिजेक्ट हो जाता है। तो उसे रेड मार्कर से मार्क करें व रिजेक्ट (लाल) बिन में रखें।
  • कार्य करते समय “ सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्स “ में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें। बर्नर भट्टी चालू करते समय भट्टी के गेट के सामने से हट जायें।
  • यदि पार्ट रिवर्क हो सकता है तो उसे मार्क करके पीले बिन में रखें।
  • रिवर्क करने के लिए पार्ट के रिवर्क निर्देश सुपरवाईजर से प्राप्त करें।