WI-04 Work Instruction For Hammer Forging Department

Doc. No:  KKM/GWI/04 Work Instruction For Hammer Forging  Department  (हैमर विभाग के लिए कार्य निर्देश)
Rev. No.:  04
Rev. Date:22.02.2016
  • कार्य शूुरु करने से पहले प्रतिदिन ओपरेटर के द्वारा कार्य शीट में दीये गये कार्य करें।
  • कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्स में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
  • कौन सा कार्य करना है, यह सुपरवाईजर से भली भाॅंती जान लें।
  • जिस पार्ट पर ऑपरेशन करना है उसका ऑपरेशन  स्टेण्डर्ड, गेज व मापक यंत्र सुपरवाईजर से प्राप्त करे और यह जाॅच लें कि सभी मापक यंत्र व गेज कैलिबे्रटिड है।
  • ऑपरेशन स्टैण्डर्ड में दिये पैरामीटर जो ओपरेटर को चैक करने हैं। यह सुपरवाईजर से जान लें ।
  • ऑपरेशन स्टैण्डर्ड में दिय गये प्रोडक्शन पेरामीटर सैट करें।
  • फोेर्जिंग शुरू करने से पहले डाई पूरी गर्म हो जाए, 150°से 300°टेम्परेचर होने पर प्रोडक्शन चलायें,डाई का टेम्परेचर लेजर गन से चेक करके Set-up Approval रिपोर्ट में लिखें।
  • सुपरवाईजर से पहला पीस/ सैटअप पीस चैक करवायें व सुपरवाईजर के कहने पर ही प्रोडेक्शन शुरू करें।
  • यदि मशीन में कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दें तो तुरंत मशीन बंद कर दें।तथा सुपरवाईजर को सूचित करें।
  • यदि पार्ट रिजेक्ट हो जाता है।तो उसे मार्कर से मार्क करें व रिजेक्ट (लाल) बिन में रखें।
  • यदि पार्ट रिवर्क हो सकता है तो उसे मार्क कर के पीस ले बिन में रखें।
  • रिवर्क करने के लिए पार्ट के रिवर्क निर्देश सुपरवाईजर से प्राप्त करें।
  • यदि बिलेट में पाइप पड़ा हो तो फोर्जिंग न करे ( V VE के मटेरिअल में कभी कभी ऐसा होता हें )
  • यदि शॉप फ्लोर पर कोई बिना आइडेंटिफाई मटेरिअल पड़ा है तो उसे सुपरवाइजर को सूचित करे |यदि शॉप फ्लोर पर कोई बिना आइडेंटिफाई बिलेट पड़ा है तो उसे रिजेक्शन बिन में डाले |