WI-03 Work Instruction For Cutting Department

Doc. No:  KKM/GWI/03 Work Instruction For Cutting Department  (कटिंग विभाग के लिए कार्य निर्देश)
Rev. No.:  07
Rev. Date:28.05.2017
  • कार्य शुरू करने से पहले प्रतिदिन कार्यशीट में दिये गए कार्य करें। कोनसा कार्य करना है। यह सुपरवाइजर से जान ले।
  • जिस पार्ट का ऑपरेशन करते है उसका ऑपरेशन स्टेण्डर्ड, गेज व मापक यंत्र सुपरवाईजर से प्राप्त करें और यह जाॅच लें कि सभी मापक यंत्र व गेज कैलिबे्रटिड है।
  • ऑपरेशन स्टैण्डर्ड में दिये पैरामीटर जो ओपरेटर को चैक करने हैं। यह सुपरवाईजर से जान लें। आपरेशन स्टैण्डर्ड में दिये गये प्रोसस पेरामीटर सैट करें।
  • सुपरवाइजर  से पहला पीस / सैटअप पीस चैक करवायें व सुपरवाईजर के कहने पर ही प्रोडेक्शन शुरू करें, व जाली पर अन्डर प्रोसस टैग लगायें। 

बैंडशा मशीन के लिए कार्य निर्देश:

  • ब्लेड का प्रेशर ओपरेशन स्टैन्डर्ड के अनुसार सैट करे ।
  • स्क्रेप को दिन में दो बार निकाले व निर्धारित स्थान पर रखवायें।

शियरिंग मशीन के लिए कार्य निर्देश:

  • रोड साईज के अनुसार कटिंग टूुल होल्डर में सैट करें।
  • हर 5 पीस के बाद पीस का वजन चैक करें, पीस का वजन ज्यादा या कम मिले तो स्टोपर को दुबारा सैट करें।
  • प्रेश फोर्जिंग के पार्ट के बिलेट छोटी जाली के बिन में तथा हैमर फोर्जिंग के पार्ट के बिलेट बडी जाली के बिन में डालें।
  • यदि मशीन मे कोई असामान्य आवाज सुनाई दें तो तुरन्त मशीन बंद कर दें। तथा सुपरवाईजर को सूचित करें।
  • यदि पार्ट रिजेक्ट हो जाता है। तो उसे लाल पेंट से मार्क करें व रिजेक्ट (लाल) बिन में रखें।
  • कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण मैट्रिक्स में दिये गये सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
  • माल काटते समय बाबडी बराबर चेक करे व लिमिट सेम्पल से मिलान करे अगर बाबडी ज्यादा हो तो डाई को खोलकर पोलिस करके सेटिंग ठीक करके ही प्रोडक्शन चलाये ।
  • माल काटते समय टेपर बराबर चेक करे अगर पीस पर टेपर 6mm से ज्यादा हो तो प्रोडक्शन रोक कर सेटिंग ठीक करके ही चलाये ।
  • पीस काटने के दौरान चेक करे की कोई क्रे़क तो नही आ रहा है यदि है तो प्रोडक्शन रोक कर इसके बारे मे अपने सुपरवाइजर को सुचित करे।
  • क्रेक चेक करने के लिये मेग्निफाईंग ग्लास का प्रयोग करे।
  • प्रोडक्शन के दौरान एंड पीस को एंड पीस सेपरेटर से दबाकर अलग कर दे।
  • समान सेक्शन तथा लगभग सामान सेक्शन, अलग ग्रेड के मटेरिअल को एक साथ नहीं रखना है उनके बीच मे कम से कम एक रैक की जगह जरूर दे।
  • कट बीलेट काटने के बाद उन्हें बीन के अंदर ही रखे और यह ध्यान रखे की मटेरिअल बीन से Over flow ना हो।